रोज डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी वैलेंटाइन वीक का आज पहला दिन
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. आज से इस दिन की शुरूआत हो गई है. इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए ये डिश बना सकते हैं.
14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. आज से इस दिन की शुरूआत हो गई है. आज के दिन लोग अपनेप्रेमी अथवा जीवनसाथी, दोस्तों को गुलाब देते हैं. यह (Rose Day 2025) पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करने वाला दिन होता है. प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार2025) वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल आदि देकर करते हैं. इस दिन गुलाब के फूल का बेहद महत्व है क्योंकि हर रंग के गुलाब का एक खास मतलब होता है. आपको बता दें कि लाल गुलाब को प्यार काइज़हार करते हैं. लेकिन, अगर आपके पास पार्टनर नहीं बल्,कि दोस्त है तो आप अपने दोस्त को पीले गुलाब का फूल देकर अपनी दोस्ती को और पक्का कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पार्टनर औरआप में कुछ अनबन चल रही है, तो आप उसे सफेद गुलाब का फूल देकर सारे गिले शिकवे खत्म कर माफी मांग सकते हैं. इन सबके अलावा अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो घर पर कुछ खास बना सकते हैं.
डेट लिस्ट 2025
वैलेंटाइन वीक
- 7 फरवरी को रोज डे (Rose day)
- 8 फरवरी के प्रपोज डे (Propose day)
- 9 फरवरी को चॉकलेट डे
- 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy day)
- 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise day)
- 12 फरवरी को हग डे (H
- 13 फरवरी को किस डे (Kiss day)
- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे
-
बनाएं ये खास रेसिपी-
रोज डे पर अपने पार्टनर के लिए
- गुलकंद कपकेक को आप रोज डे पर बना सकते हैं. आसानी से बनने वाला यह एगलेस कपकेक मीठे गुलाब की पत्तियों से बना है, इसके अलावा गुलकंद इसके टेस्ट को और बढ़ा देता है. इन्हें किसी भीडिनर पार्टी में जल्दी से बनाया जा सकता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.